MGNREGA FULL FORM
M– महात्मा
G– गांधी
N– राष्ट्रीय
R– ग्रामीण
E– रोजगार
G– गारंटी
A– अधिनियम
इसके तहत मजदुरों को कम से कम एक साल में 100 दिन काम देने का गारंटी दिया जाता हैं । इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षा बढ़ाना है, और यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करती है, जैसे कि सड़कें, नहरें, और जल संचयन संरचनाएं।
मनरेगा के मुख्य बिन्दु
- रोजगार की गारंटीः– इसके तहत मजदुरों को कम से कम एक साल में 100 दिन काम देने का गारंटी दिया जाता हैं।
- बरोजगारी भत्ताः– य़दी लाभुक काम करने के लिए इच्छुक है और उनको 15 दिनों के अंदर काम नहीं मिलता है तो उनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।
- उद्देश्यः– ग्रामिण क्षेत्रों में सड़कें, तालाब, कुएं, और जल संचयन परियोजनाएं का निर्माण कराना हैं।